पटना में चलती ऑटो पर गिरा ताड़ का पेड़, तीन लोगों की मौत दो की हालत गंभीर..

458
पटना में बीच सड़क पर चलती ऑटो पर गिरा विशाल पेड़, तीन लोगों की मौत दो की हालत गंभीर..

खबर दानापुर थाना क्षेत्र के फुलवारीशरीफ इलाके आ रही हैं जहां रोड से गुजरते आटो (टेंपो) पर ताड़ का एक पेड़ गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई।बीच सड़क पर हुए इस हादसे के बाद सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने हादसे के शिकार हुए तीनों लोगों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को सड़क से हटाने की कोशिश में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि ऑटो सवार लोग किसी मरीज का इलाज कराने के लिए पटना लेकर आए थे। मरीज को डॉक्टर से दिखाने के बाद सभी लोग वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान फुलवारीशरीफ से अनिसाबाद जाने के क्रम में महावीर कैंसर संस्थान के पास ताड़ का पेड़ ऑटो पर गिर गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई जबकि एक शख्स की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गई है। हादसे में घायल हुए अन्य चार लोगों की हातल गंभीर बनी हुई है। घटना के घंटों बीत जाने के बाद भी स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर नहीं पहुंची है जिसको लेकर लोगों में आक्रोश है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here