पटना के पिपलावा थाना क्षेत्र से एक प्रेम विवाह का मामला सामने आया है। नौबतपुर बेला निवासी स्नेहा कुमारी ने अपने प्रेमी मुकेश कुमार के साथ मंदिर में शादी कर ली। दोनों ने अदालत में हलफनामा दाखिल कर खुद को बालिग और अपनी मर्जी से शादी करने की बात कही है।
5 साल पहले हुई थी मुलाकात
जानकारी के अनुसार, स्नेहा और मुकेश की मुलाकात करीब 5 साल पहले कोचिंग क्लास में हुई थी। मुकेश अक्सर 15 किलोमीटर दूर बिहटा से स्नेहा से मिलने आया करता था। धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा।
परिवार ने शादी से किया था इंकार
जब परिवार को रिश्ते के बारे में पता चला तो उन्होंने स्नेहा को मुकेश से मिलने से रोक दिया। परिजनों ने स्नेहा की शादी दिल्ली के एक युवक से तय कर दी थी, जो नवंबर 2025 में होनी थी।
भागकर की शादी
परिवार के फैसले से नाराज स्नेहा कुमारी अपने प्रेमी मुकेश कुमार के पास पहुंची और मंगलवार को दोनों ने मंदिर में शादी कर ली। इसके बाद दोनों ने मिलकर अदालत में याचिका दायर की कि वे बालिग हैं और अपनी मर्जी से विवाह किया है।
परिवार ने कराया अपहरण का केस दर्ज
स्नेहा के परिवार वालों ने मुकेश पर अपहरण का मामला दर्ज कराया है। इसके जवाब में स्नेहा ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा कि वह मुकेश से प्यार करती है और अपनी इच्छा से विवाह किया है। उसने चेतावनी भी दी कि अगर उसके पति को कोई नुकसान होता है तो इसकी जिम्मेदारी उसके माता-पिता की होगी।
पुलिस का बयान
पिपलावा थाना प्रभारी वैजयंती कुमारी ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। अगर दोनों बालिग साबित होते हैं तो न्यायालय में धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया जाएगा। साथ ही उम्र संबंधी प्रमाण पत्रों की जांच भी की जाएगी।
@AT Saumya
Author: BiharlocalDesk
ASAIN TIMES NEWS NETWORK







