पटना में पानी से भरे गड्ढे में मिला अज्ञात युवक का शव,हत्या से मचा हड़कंप

403
पटना में पानी से भरे गड्ढे में मिला अज्ञात युवक का शव,हत्या से मचा हड़कंप

खबर राजधानी पटना से आ रही हैं जहां जहां सुबह-सुबह बोरे में बंद एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। ताजा मामला पटना सिटी के मेंहदीगंज थाना क्षेत्र की है जानकारी के मुताबिक, सोमवार की सुबह पानी फरे गड्ढे में बंद बोरे में एक युवक का शव देखकर लोगों में हड़कप मच गया।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पानी से बाहर निकाला। मृतक के शरीर पर गहरे चोट के निशान पाए गए हैं।

फिलहाल मृतक शख्स की शिनाख्त नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधी युवक की हत्या करने के बाद शव को पानी भरे गड्ढे में फेंककर फरार हो गए हैं। युवक कौन है और इसकी हत्या क्यों की गई हैस यह स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कालेज भेज दिया है और युवक की शिनाख्त में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here