पटना में दुर्गा पूजा (Durga Puja 2025) की धूम देखने को मिली, लेकिन इसी बीच लोगों ने ट्रैफिक नियमों की जमकर अनदेखी की। सप्तमी और अष्टमी के दिन पटना ट्रैफिक पुलिस (Patna Traffic Police) ने नियम तोड़ने वालों पर सख्ती दिखाई और महज़ दो दिन में 61 लाख 81 हजार रुपए का चालान काटा।
सप्तमी को 21 लाख का चालान
29 सितंबर सप्तमी के दिन पटना स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) की निगरानी में बड़ी कार्रवाई हुई। इस दिन कुल 21 लाख 40 हजार रुपए का चालान काटा गया। सबसे ज्यादा चालान रामनगरी इलाके में 3.30 लाख का हुआ। इसके अलावा—
दीदारगंज चेकपोस्ट : 1.38 लाख
खगौल : 1.26 लाख
रूपसपुर : 1.18 लाख
कुर्जी मोड़ : 90 हजार
दिनकर गोलंबर : 92 हजार
भट्टाचार्य रोड : 82 हजार
दशरथ मोड़ : 84 हजार
इंजीनियरिंग कॉलेज : 74 हजार
अष्टमी को 40 लाख का चालान
30 सितंबर अष्टमी के दिन ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर और सख्ती हुई। इस दिन कुल 40 लाख 41 हजार रुपए का चालान काटा गया। सबसे ज्यादा चालान फिर से रामनगरी में 5.53 लाख का हुआ। इसके अलावा—
रूपसपुर : 2.76 लाख
खगौल : 2.63 लाख
कुर्जी मोड़ : 2.06 लाख
जगदेव पथ : 1.80 लाख
भट्टाचार्य रोड : 1.69 लाख
दिनकर गोलंबर : 1.73 लाख
चितकोहरा : 1.40 लाख
दशरथ मोड़ : 1.16 लाख
बोरिंग रोड : 1.03 लाख
धनुकी मोड़ और दीदारगंज चेकपोस्ट : 1.85 लाख
निगरानी में रहा पूरा पटना
पूरे पटना शहर की निगरानी ICCC से की गई और अलग-अलग इलाकों में ट्रैफिक प्लान लागू था। इसके बावजूद पूजा के उल्लास में कई लोगों ने हेलमेट, नंबर प्लेट, ट्रैफिक सिग्नल और नो-एंट्री जैसे नियमों की अनदेखी की।
दुर्गा पूजा में जहां भक्तिपूर्ण माहौल था, वहीं पटना पुलिस की सख्ती भी देखने को मिली। महज़ दो दिन में 61 लाख से अधिक का चालान काटकर ट्रैफिक पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि त्योहार के दौरान भी नियम तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
@AT Saumya
Author: BiharlocalDesk
ASAIN TIMES NEWS NETWORK







