पटना, एशियन टाइम्स ब्यूरो रिपोर्ट:
जहां एक ओर पटना की गलियां दिवाली की रोशनी से जगमगा रही थीं, वहीं राजधानी की सड़कों पर रविवार की देर रात गोलियों की आवाज ने खुशियों के माहौल को मातम में बदल दिया। कदमकुआं थाना क्षेत्र के मैला टंकी चौक के पास, जो थाने से महज 150 मीटर की दूरी पर है, अपराधियों ने 25 वर्षीय युवक मृत्युंजय कुमार की दौड़ा-दौड़ाकर गोली मारकर हत्या कर दी। तीन गोलियां युवक के शरीर में उतार दी गईं, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। त्योहार की रात में गूंजीं गोलियां, मची अफरा-तफरी
घटना रविवार रात करीब साढ़े 11 बजे की बताई जा रही है। इलाके में उस समय सन्नाटा पसरा था जब अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई दी। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए, हर ओर अफरा-तफरी मच गई। दिवाली की रोशनी के बीच मौत का ये मंजर देख लोग सहम गए।  दोस्तों से मिलने गया था मृत्युंजय, फिर नहीं लौटा घर
जानकारी के मुताबिक मृतक मृत्युंजय कुमार, खेमनीचक इलाके का रहने वाला था। परिजनों ने बताया कि वह दिल्ली से करीब छह महीने पहले लौटा था और इन दिनों पटना में टैली (Tally) कोर्स कर रहा था।
रविवार की शाम वह अपने दोस्तों से मिलने प्रेमचंद्र गोलंबर के पास गया था। लेकिन देर रात खबर आई कि उसे गोली मार दी गई है। पिता बोले — “रात को साथ चाय पी थी, नहीं पता था वही आखिरी बार होगा”
मृत्युंजय के पिता ने रोते हुए बताया, “रात करीब साढ़े 11 बजे फोन आया कि बेटे को गोली मार दी गई है। मैं दौड़कर मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक सब खत्म हो चुका था। शाम को हम दोनों ने साथ में चाय पी थी, बातें की थीं… मुझे क्या पता था कि वही आखिरी बार होगा।”
परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।
घटना स्थल से कुछ दूरी पर था थाना — पुलिस पर उठे सवाल
मौत की वारदात कदमकुआं थाने से महज कुछ कदम की दूरी पर हुई है, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अपराधी बड़ी बेखौफी से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है।
एसएसपी ने इलाके में पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।  दिवाली की खुशी मातम में बदली, लोगों में गुस्सा और डर दोनों
त्योहार की रात जिस जगह दीयों से रोशनी फैली थी, वहां अब सिर्फ मातम और डर है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि थाने के पास भी अब कोई सुरक्षित नहीं महसूस करता। घटना स्थल: मैला टंकी चौक, कदमकुआं, पटना
मृतक: मृत्युंजय कुमार (25 वर्ष), निवासी खेमनीचक
घटना: रविवार रात, लगभग 11:00 बजे
कार्रवाई: पुलिस जांच जारी, शव पोस्टमॉर्टम के लिए
 
				Author: Noida Desk
मुख्य संपादक (Editor in Chief)
 
								 
								

 
															




