पटना में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक, भाजपा पर भूपेश बघेल का हमला

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने पटना में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की अहम बैठक आयोजित की। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और देशभर से आए सीडब्ल्यूसी सदस्य मौजूद रहे।

बैठक के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज़ादी की लड़ाई में कांग्रेस ने सबसे बड़ी भूमिका निभाई थी और आज भी जनता के मुद्दों को उठाने का काम कांग्रेस ही कर रही है।

बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश का नौजवान बेरोजगार है, किसानों की आमदनी नहीं बढ़ी और छोटे व्यापारियों को जीएसटी ने बर्बाद कर दिया। उन्होंने कहा, “मोदी सरकार सिर्फ अपनी तारीफ में व्यस्त है जबकि आम जनता परेशानियों से जूझ रही है।”

विदेश नीति पर सवाल उठाते हुए बघेल ने कहा कि पड़ोसी देशों के साथ भारत के रिश्ते बिगड़े हैं। पाकिस्तान से युद्धविराम (सीजफायर) और नेपाल में हुई झड़पों को उन्होंने मोदी सरकार की नाकामी बताया।

जातीय जनगणना पर बोलते हुए उन्होंने दावा किया कि यह कदम कांग्रेस और राहुल गांधी के दबाव में उठाया गया। वहीं, चुनाव आयोग की पारदर्शिता पर भी उन्होंने सवाल खड़े किए।

बिहार की राजनीति को लेकर बघेल ने साफ किया कि पटना में हुई बैठक महागठबंधन का चेहरा तय करने के लिए नहीं, बल्कि कांग्रेस को मजबूत करने के लिए बुलाई गई है। साथ ही उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे के उस बयान का समर्थन किया जिसमें कहा गया था कि “नीतीश कुमार बीजेपी के लिए भोज्य बने हुए हैं और उन्हें कभी भी दरकिनार किया जा सकता है।”

@AT Saumya

BiharlocalDesk
Author: BiharlocalDesk

ASAIN TIMES NEWS NETWORK

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल