पटना: पटना एम्स में मरीज के परिजनों संग मारपीट, डॉक्टर और गार्ड्स पर आरो
पटना। पटना एम्स में एक गंभीर सड़क हादसे के मरीज के परिजनों के साथ मारपीट और बदसलूकी का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, पाटलिपुत्र शूटिंग अकैडमी के अंकित कुमार 29 जुलाई को सड़क हादसे में घायल हो गए थे। उन्हें गंभीर हालत में पटना एम्स में भर्ती कराया गया, जहां उनके बाएं पैर में प्लास्टर किया गया।
पत्नी का आरोप:
अंकित की पत्नी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा,
“प्लास्टर के बाद भी मेरे पति के पैर से खून निकल रहा था। डॉक्टर ने NMCH और PMCH रेफर करने के आदेश दिए थे, लेकिन मरीज को वहीं रोक लिया गया। जब हमने सवाल किया तो डॉक्टर आदिल हम पर गुस्सा हो गए।”
उन्होंने बताया कि जब उनके पति ने मरीज की तस्वीर खींची और स्वास्थ्य मंत्री को फोन लगाने लगे, तो डॉक्टर आदिल भड़क गए और गाली-गलौज करने लगे।
मारपीट और लूटपाट का आरोप:
शिकायतकर्ता ने आगे कहा,
“इसके बाद डॉक्टर और गार्ड्स ने झगड़ा शुरू कर दिया। गार्ड इमरान ने मोबाइल छीनने की कोशिश की। इसी दौरान मेरे साथ धक्का-मुक्की हुई, जिससे मेरे बाएं पैर और कलाई में चोट आई। डॉक्टर आदिल ने मेरे गले की चेन और कलाई की घड़ी भी छीन ली।”
परिजनों का कहना है कि जब भीड़ जुटने लगी, वे लोग किसी तरह वहां से निकले, लेकिन आरोप है कि अस्पताल स्टाफ ने उनकी गाड़ी पर भी हमला कर दिया।
पुलिस में शिकायत दर्ज:
मरीज के परिजनों ने पूरे मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी है। परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर और गार्ड्स ने न केवल उनके साथ मारपीट की, बल्कि कीमती सामान भी छीन लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Author: Bihar Desk
मुख्य संपादक (Editor in Chief)