
पटना: जेपी सेतु पर चलती वैन में लगी आग, दमकल ने पाया काबू
एशियन टाइम्स ब्यूरो | पटना | 5 जून 2025
आज दिनांक 5 जून 2025 को पटना के जेपी सेतु पर एक चलती वैन में अचानक आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वैन से पहले धुआं निकला और फिर अचानक आग की लपटें उठने लगीं।
सूचना मिलते ही प्रशासन सतर्क हो गया और दमकल की टीम को मौके पर रवाना किया गया। समय रहते दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया, जिससे कोई बड़ा हादसा टल गया।
अभी तक आग लगने के कारणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। हालांकि, शॉर्ट सर्किट को संभावित कारण माना जा रहा है। वैन में सवार सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
प्रशासन की तत्परता से आग फैलने से रोकी गई और यातायात को जल्द ही सामान्य कर दिया गया। मामले की जांच जारी है।
Author: Noida Desk
मुख्य संपादक (Editor in Chief)
Post Views: 550







