गोपालगंज में दलित परिवारों पर हमले का आरोप; सम्राट चौधरी बोले- ‘लालू जी की गुंडागर्दी फिर एक्टिव’

पटना/गोपालगंज :

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच गोपालगंज में दलित परिवारों के साथ मारपीट और उत्पीड़न की घटना ने सियासी तापमान बढ़ा दिया है। इस मामले को लेकर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राजद पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बिहार में जहां भी हिंसा, दहशत या आम लोगों को दबाने की कोशिश दिखाई दे, वहां लालू प्रसाद यादव के ‘गुंडों’ की भूमिका साफ दिख जाती है।

सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार की जनता ऐसे व्यवहारों को बहुत अच्छी तरह पहचानती है। उन्होंने दावा किया कि पूरे प्रदेश में दलित, पिछड़े और यहां तक कि स्वर्ण समाज के लोगों को भी डराने-दबाने का काम किया जा रहा है, ताकि वोटिंग पैटर्न को प्रभावित किया जा सके। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता को हर तरीके से हड़पने की राजनीति हो रही है, लेकिन इस बार जनता चुप नहीं बैठेगी।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे खिलाफ लगातार हिंसा की राजनीति की जा रही है, लेकिन जनता ने मन बना लिया है कि बिहार में दोबारा डबल इंजन की सरकार ही आएगी। सम्राट ने कहा, “121 में से करीब 100 सीटें NDA आराम से जीत चुकी है। इस निर्णय के लिए मैं बिहार की जनता का धन्यवाद करता हूँ। अपराधियों को कोई संरक्षण नहीं मिलेगा। जो भी गुंडागर्दी करेगा, वह जेल के अंदर जाएगा।”

उन्होंने कहा कि एनडीए विकास की राजनीति पर चुनाव लड़ रही है, जबकि विपक्ष दहशत फैलाकर मैदान जीतने की कोशिश कर रहा है। “जनता अब बदलाव नहीं, स्थिरता और सुशासन चाहती है”, सम्राट ने कहा।

@MUSKAN KUMARI

NCRLOCALDESK
Author: NCRLOCALDESK

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल