पटना एयरपोर्ट पर हड़कंप: तीन दिनों से घूम रही संदिग्ध महिला हिरासत में

पटना एयरपोर्ट पर उस समय अफरातफरी मच गई जब सीआईएसएफ (CISF) के जवानों ने एक संदिग्ध महिला को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि यह महिला पिछले तीन दिनों से लगातार एयरपोर्ट परिसर में घूमती देखी जा रही थी। उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर सुरक्षा एजेंसियों ने उस पर नजर रखनी शुरू कर दी थी। बुधवार को जब महिला दोबारा एयरपोर्ट पहुंची, तो सीआईएसएफ ने उसे रोककर पूछताछ शुरू की।

बैग से तीन मोबाइल, पूजा का सामान और गुड़िया बरामद

जांच के दौरान महिला के बैग से तीन मोबाइल फोन, माचिस, पूजा का सामान और एक गुड़िया जैसी वस्तु बरामद हुई। इन चीजों को देखकर सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी।
एयरपोर्ट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।

महिला की पहचान श्रुति शर्मा के रूप में

पूछताछ में महिला ने अपना नाम श्रुति शर्मा बताया और कहा कि वह पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के झुनझुन मोहल्ले की निवासी है। हालांकि पुलिस को उसके बयानों पर संदेह है क्योंकि वह अपने एयरपोर्ट आने के उद्देश्य को लेकर स्पष्ट जवाब नहीं दे पा रही है।

साइबर सेल करेगी मोबाइल की तकनीकी जांच

पुलिस ने महिला के घर और उसके आस-पड़ोस में भी जांच शुरू कर दी है। साथ ही, जब्त किए गए तीनों मोबाइल फोन की तकनीकी जांच साइबर सेल से कराई जाएगी, ताकि यह पता चल सके कि वह किनसे संपर्क में थी और उसके फोन में क्या डेटा मौजूद है।

एयरपोर्ट पर बढ़ाई गई सुरक्षा

घटना के बाद पटना एयरपोर्ट प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है। हर यात्री और वाहन की सघन जांच की जा रही है। फिलहाल महिला से लगातार पूछताछ जारी है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह पिछले तीन दिनों से एयरपोर्ट पर क्यों घूम रही थी और उसके पास मौजूद सामान का क्या उद्देश्य था।

पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मामला मानसिक अस्थिरता का है या इसके पीछे कोई बड़ी साजिश छिपी हुई है।

@AT Saumya

BiharlocalDesk
Author: BiharlocalDesk

ASAIN TIMES NEWS NETWORK

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल