पटना: अटल पथ पर कार-बाइक टक्कर, चार लोग घायल, दो बच्चे भी शामिल

पटना। पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र स्थित अटल पथ पर सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक कार और बाइक के बीच हुई टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय कुछ लोग शेड के नीचे खड़े होकर बच्चों को रिसीव करने का इंतजार कर रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार कार ने नियंत्रण खो दिया और वहां खड़ी बाइकों को टक्कर मार दी। इस दौरान कई लोग घायल हो गए।

घटना स्थल पर मौजूद चश्मदीद रोहित ने बताया कि जिस वक्त हादसा हुआ, उस समय लोग बाइक खड़ी कर बच्चों को लेने आए थे। तभी अचानक कार ने टक्कर मार दी।

कार में सवार चालक बुजुर्ग बताए जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार लगातार आगे बढ़ रही थी, लेकिन एक बाइक के फंस जाने से कार रुक गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है।

हादसे में घायल दो लोगों की पहचान लव और विकास नामक युवकों के रूप में हुई है। दोनों अपने स्थल विश्वेश्वरैया भवन जा रहे थे। घायल युवकों के परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

चालक से चल रही पूछताछ
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, चालक की उम्र 60 वर्ष से अधिक है। पूछताछ में चालक ने बताया कि उन्हें अचानक नींद आ गई थी, जिसके चलते यह हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

@AT Saumya

BiharlocalDesk
Author: BiharlocalDesk

ASAIN TIMES NEWS NETWORK

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल