पंडितजी ने कहा-बिना दूल्हे के नहीं करा सकता ब्याह, क्षमा बिंदु ने कहा-एक बार हो जाने दो शादी, फिर…

336

Gujarat News: बिना दूल्हे के खुद से शादी रचाने वाली क्षमा बिंदु का ब्याह मुश्किलों में पड़ता जा रहा है. क्षमा बिंदु 11 जून को अनोखी शादी करने जा रही हैं. इस शादी में बिना दूल्हे के ही शादी की हर रस्में होंगी.

इस शादी को लेकर जहां चारों तरफ चर्चाओं का बाजार गर्म है, वहीं इस शादी पर विवाद भी जारी है. पहले तो भाजपा नेता ने इस शादी को हिंदुत्व के खिलाफ बताया है तो वहीं विवाह कराने पर सहमति देने वाले पंडित जी भी अब पीछे हट गए हैं.

पुजारी का कहना है कि वह बिना दूल्हे की होनेवाली इस शादी में हिस्सा नहीं लेंगे. इसपर क्षमा बिंदु ने कहा, ‘जिन पंडित जी ने पहले इस विवाह को संपन्न कराने की बात कही थी, अब वह इससे पीछे हट गए हैं. कोई बात नहीं, मैं अब टेप पर मंत्र चलाकर ही विवाह की रस्में पूरी कर लूंगी.’

क्षमा बिंदु का कहना है कि मैं मंदिर में शादी नहीं करूंगी, ‘मैं किसी की भी धार्मिक भावनाओं को आहत नहीं करना चाहती हूं. इसलिए अब मैंने शादी का स्थान बदलने का भी फैसला लिया है.’

बस एक बार शादी हो जाने दो मेरी…

क्षमा बिंदु ने कहा है कि एक बार मेरी शादी तो हो जाने दो. उन्होंने कहा कि पारंपरिक तरीके से विवाह कर लूं तो फिर उसके बाद इसका कानूनी तरीके से रजिस्ट्रेशन भी कराऊंगी. उन्होंने कहा, ‘एक बार मैं खुद से शादी कर लूं, उसके बाद इसका पंजीकरण भी कराऊंगी, यह किसी भी अन्य कपल की तरह ही होगा.’

ऐसी शादियों को लेकर भारत में कोई कानून न होने की बात पर उन्होंने कहा कि हां यह बात सही है कि भारत में इसे लेकर कोई कानून नहीं है, लेकिन यह भी उतना ही सच है कि ऐसी शादी करना अवैध भी नहीं है. ऐसे में मैं पंजीकरण के लिए आवेदन करूंगी और मेरी शादी वैध होगी.

India Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here