पटना
बिहार में विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण से पहले सियासी वाद-विवाद तेज हो गया है। जद(यू) के प्रदेश प्रवक्ता परिमल कुमार ने मीडिया को जारी बयान में दावा किया है कि 14 नवंबर को होने वाले मतदान में जनता एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को विशाल बहुमत से जीत दिलाएगी। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता विकास, सुशासन और स्थिर सरकार के पक्ष में पहले ही मन बना चुकी है।
जद(यू) प्रवक्ता ने कहा कि पिछले दो दशकों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, सड़क, बिजली और ऊर्जा जैसी बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में ऐतिहासिक प्रगति हुई है। यही कारण है कि जनता एनडीए के साथ मजबूती से खड़ी है।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का मॉडल ‘‘समावेशी विकास’’ का मॉडल है जिसमें गांव से शहर तक, गरीब से मध्यमवर्ग तक — हर वर्ग की जरूरतों को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाई गईं और लागू हुईं। जद(यू) प्रवक्ता ने विपक्ष को “भ्रम और नकारात्मक राजनीति फैलाने वाला” करार दिया और कहा कि जनता अब सिर्फ काम, भरोसा और निरंतरता को महत्व दे रही है।
परिमल कुमार ने कहा कि एनडीए कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह है, और हर क्षेत्र से “जमीनी समर्थन” साफ दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि विकास की यह यात्रा जनता अपने वोट से आगे बढ़ाने वाली है।
@MUSKAN KUMARI







