BIHAR: बिहार में राजनीती गर्मी बहुत तेज़ी से बढ़ती जा रही हैं आये दिन नए नए व्यान सुनने को मिल रही हैं खबर के माध्यम से पता चला हैं की केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानन्द राय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला है। समस्तीपुर परिसदन में विभागीय बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए से अलग होकर नीतीश कुमार ने राजद के साथ मिलकर बिहार में महागठबंधन की नई सरकार बनायी। इसे लेकर बिहार में उद्योग लगाने वाले लोग नाराज हैं। नित्यानंद ने कहा कि जब से महागठबंधन की सरकार बनीं तब से राजद कार्यकर्ता उपद्रव मचा रहे हैं। यह किसी से छिपा हुआ नहीं है। इसलिए भ्रष्टाचारियों और उपद्रवियों की सरकार ज्यादा दिनों तक नहीं वाली।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार के विकास में केंद्र सरकार के पैसों का बड़ा उपयोग हो रहा है। यह पहले भी हो रहा था अभी भी हो रहा है और आगे भी होगा। लेकिन कुछ लोग कह रहे हैं कि सारा काम हम ही करा रहे हैं। नीतीश कुमार को यह बात कहने में भी शर्म लगता है कि केंद्र के पैसों से राज्य में काम हो रहे है।
विकास योजनाओं की चर्चा करते हुए नित्यानंद ने कहा कि बात प्रधानमंत्री सड़क योजना की करे या फिर आवास योजना, कृषि क्षेत्र, एनएच, पुल पुलिया निर्माण की हो ये सभी योजनाएं भारत सरकार की ही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि जब एनडीए की सरकार थी तब पीएचईडी मंत्री की बात तक मुख्यमंत्री नहीं सुनते थे और ना ही मंत्री से मिलते थे।
राजद पर हमला बोलते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि जब से महागठबंधन की नई सरकार बनीं है तब से राजद कार्यकर्ता बिहार में उपद्रव मचा रहे हैं। यह बात किसी से छिपा हुआ नहीं है। सीबीआई की रेड पर कहा कि सीबीआई स्वतंत्र इकाई है वो अपना काम कर रही है। सीबीआई यदि भ्रष्टाचारियों और घोटालेबाजों पर कार्रवाई ना करे तो क्या उनकी पूजा करे।