नाला रोड स्थित अपार्टमेंट से 15 वर्षीय लड़की की संदिग्ध मौत, बॉयफ्रेंड एंगल सहित तीन पहलुओं पर जांच

पटना के नाला रोड इलाके में सोमवार सुबह एक 15 वर्षीय लड़की की सुल्ताना पैलेस अपार्टमेंट की छत से गिरकर मौत हो गई। खास बात यह है कि पूरी इमारत में कोई भी लड़की को नहीं पहचानता, जिससे उसकी पहचान अब तक स्थापित नहीं हो पाई है। कदमकुआं थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

घटनास्थल पर FSL टीम मौजूद है और पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है। पुलिस को अभी तक ऐसा कोई सुराग नहीं मिला है जिससे यह स्पष्ट हो सके कि लड़की अपार्टमेंट में क्यों आई थी। जांच अधिकारी आत्महत्या और संदिग्ध गतिविधियों—दोनों पहलुओं पर जांच कर रहे हैं।

सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने बताया कि सूचना सुबह करीब 10 बजे मिली थी और मामला रात का प्रतीत हो रहा है। वहीं, टाउन DSP राजेश रंजन ने कहा कि छत पर लड़की की चप्पल मिली है और शुरुआती अनुमान छत से कूदने का लग रहा है।

इमारत के एक निवासी ने बताया कि सुबह भीड़ देखकर उन्हें घटना का पता चला। उन्होंने कहा कि पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट जानकारी सामने आ पाएगी।

पुलिस तीन एंगल पर जांच कर रही है:

1. अफेयर एंगल:
लड़की किसी बॉयफ्रेंड से मिलने आई हो और विवाद के बाद गुस्से में कूद गई हो।

2. मर्डर एंगल:
बॉयफ्रेंड या किसी अन्य परिचित से विवाद हुआ हो और धक्का देकर गिराया गया हो।

3. सुसाइड एंगल:
लड़की पटना में किसी एग्ज़ाम की तैयारी कर रही हो या पारिवारिक तनाव में हो और उसने खुदकुशी की हो।

खबर अपडेट होती रहेगी…

@Tanya Singh

BiharlocalDesk
Author: BiharlocalDesk

ASAIN TIMES NEWS NETWORK

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल