नदी में डूबने से तीन बच्चों की मौत ,अफरा तफरी का माहौल

232
नदी में डूबने से तीन बच्चों की मौत ,अफरा तफरी का माहौल

खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां गंगा में स्नान करने के दौरान डूबने से दो किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। घटना पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के दमराही घाट की है। यहां तीन किशोर स्नान करने के लिए गंगा नदी में उतरे थे। इसी दौरान तीनों गंगा की तेज धार में डूबने लगे। जिसमें से एक को तो स्थानीय लोगों ने बचा लिया लेकिन दो की डूबकर मौत हो गई।

घटना का जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर गंगा घाट पहुंची पुलिस SDRF की मदद से शव की तलाश में जुट गई है। पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को जानकारी देने के बाद परिजन भागे-भागे दमराही घाट पहुंचे, जहां उनका रो रोकर बुरा हाल है।

उधर, मोतिहारी में भी नेपाली नदी में स्नान करने के दौरान तीन बच्चे डूब गए। तीन में से दो बच्चों को तो ग्रामीणों ने बचा लिया लेकिन एक बच्चा अब भी लापता है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर NDRF कि टीम पहुंच गई है और लापता बच्चे कि तलाश कर रही है। घटना बनकटवा प्रखंड के गोलापकड़िया गांव के पास की है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here