Asian times संवाददाता, मुजफ्फरपुर
हाजीपुर/मुजफ्फरपुर। तिरहुत रेंज के डीआईजी चंदन कुमार कुशवाहा ने कड़ा प्रशासनिक कदम उठाते हुए नगर थाना, हाजीपुर के पर्यवेक्षी पदाधिकारी पुलिस इंस्पेक्टर शाहिद हुसैन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह निर्णय वैशाली पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर लिया गया, जिसमें शाहिद हुसैन पर कर्तव्य में लापरवाही और अपराध नियंत्रण में विफलता का गंभीर आरोप है।
डीआईजी कार्यालय से जारी आदेश में कहा गया है कि अप्रैल माह में केवल 26 केसों में ही निरीक्षणात्मक टिप्पणी की गई थी, जबकि लंबित मामलों की संख्या में वृद्धि होती रही। यह बिहार पुलिस मुख्यालय एवं डीआईजी तिरहुत कार्यालय के स्पष्ट आदेशों का उल्लंघन है।
विशेष बात यह रही कि शाहिद हुसैन को इस लापरवाही को लेकर स्पष्टीकरण देने का अवसर भी दिया गया था, लेकिन उन्होंने अब तक कोई जवाब प्रस्तुत नहीं किया है, जो वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश की अवहेलना के अंतर्गत आता है। रिपोर्ट के अनुसार, नगर थाना के दो मामलों में पर्यवेक्षण तक नहीं हुआ, जिससे साफ संकेत मिलता है कि निरीक्षण कार्यों में भारी लापरवाही हुई है।
कौन हैं DIG चंदन कुमार कुशवाहा?
चंदन कुमार कुशवाहा बिहार कैडर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हैं, जो अपनी सख्त कार्यशैली और अपराध नियंत्रण में सक्रिय भागीदारी के लिए पहचाने जाते हैं। वर्तमान में वे तिरहुत रेंज के डीआईजी पद पर कार्यरत हैं और इससे पहले उन्होंने पटना शहर के सिटी एसपी के रूप में कार्य किया है।
पटना में अपनी तैनाती के दौरान चंदन कुमार कुशवाहा ने कई कुख्यात अपराधियों पर नकेल कसते हुए अपराध दर में उल्लेखनीय कमी लाई थी। शहर के अति संवेदनशील इलाकों में चलाए गए ऑपरेशनों और रात्रि गश्त के सख्त आदेशों ने आपराधिक गिरोहों की कमर तोड़ दी थी। वे अपने ईमानदार और दबंग पुलिसिंग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं।
उनके नेतृत्व में वैशाली, मुजफ्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों में नक्सली गतिविधियों, बाल अपराध, साइबर क्राइम और संगठित अपराध पर भी प्रभावशाली अंकुश लगाया गया है।
यह कार्रवाई क्या संकेत देती है?
इंस्पेक्टर शाहिद हुसैन पर की गई यह कार्रवाई स्पष्ट संदेश देती है कि किसी भी स्तर की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। DIG चंदन कुमार कुशवाहा ने साफ कहा है कि “हर थाना प्रभारी को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। यदि कोई भी अधिकारी अपराध नियंत्रण के दिशा-निर्देशों की अनदेखी करता है, तो उस पर तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।”
नगर थाना, हाजीपुर में हुई इस सख्त कार्रवाई से न सिर्फ पुलिस महकमे में हलचल है, बल्कि यह साफ संदेश भी गया है कि DIG चंदन कुमार कुशवाहा जैसे अधिकारी जमीनी स्तर पर सुधार लाने के लिए तत्पर हैं। उनका अतीत यह बताता है कि जहां-जहां वे तैनात हुए हैं, वहां अपराधियों में डर और आम जनता में विश्वास की भावना उत्पन्न हुई है।

Author: Bihar Desk
मुख्य संपादक (Editor in Chief)