नए India Post सेवाएँ शुरू – संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने Speed Post 24 और Speed Post 48 जैसी नई डाक सेवाओं की घोषणा की।

डाक सेवाओं को आधुनिक, तेज़ और भरोसेमंद बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए India Post ने दो नई सेवाएं — Speed Post 24 और Speed Post 48 — शुरू की हैं। इन सेवाओं के तहत देश के चुनिंदा शहरों में पार्सल और जरूरी दस्तावेज़ों की डिलीवरी क्रमशः 24 घंटे और 48 घंटे के भीतर सुनिश्चित की जाएगी।

इन सेवाओं की घोषणा केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले के पिछोर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान की। उन्होंने कहा कि Speed Post 24 और Speed Post 48 समयबद्ध और विश्वसनीय डिलीवरी का नया मानक स्थापित करेंगी, जिससे आम नागरिकों के साथ-साथ व्यवसायिक क्षेत्र को भी बड़ा लाभ मिलेगा।

कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ने 2 लाख रुपये की लागत से नवीनीकृत पिछोर उपडाकघर का उद्घाटन किया और 1 करोड़ 11 लाख रुपये की लागत से बनने वाले नए उपडाकघर भवन का शिलान्यास एवं भूमिपूजन भी किया। उन्होंने कहा कि डाकघर अब केवल पत्रों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि लॉजिस्टिक्स, बैंकिंग और डिजिटल सेवाओं के सशक्त केंद्र के रूप में उभर रहे हैं।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि दूरसंचार विभाग द्वारा National Centre for Communication Security (NCCS) के माध्यम से कई परिवर्तनकारी सुधार लागू किए गए हैं, जिनका उद्देश्य स्वदेशी टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देना, देश में टेस्टिंग और सुरक्षा क्षमताओं को मजबूत करना तथा भारत को आत्मनिर्भर तकनीकी हब बनाना है।

Speed Post 24 और Speed Post 48 से ई-कॉमर्स, MSME सेक्टर और आम लोगों को तेज़, किफायती और भरोसेमंद लॉजिस्टिक्स विकल्प मिलेगा। इस पहल को Digital India और Atmanirbhar Bharat के विजन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

@MUSKAN KUMARI

NCRLOCALDESK
Author: NCRLOCALDESK

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल