पटना :
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सियासी बयानबाज़ी तेज होती जा रही है। असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा के एक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी और एनडीए की राजनीति अब मुद्दों से भटक चुकी है और ये लोग विकास, रोजगार और जनता की समस्याओं पर बात करने से बच रहे हैं।
आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि बिहार की राजनीति अब बदल चुकी है। जनता अब धर्म और भरम की राजनीति से आकर्षित नहीं होती। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 20 वर्षों में एनडीए की सरकारों ने जनता के लिए कोई ठोस काम नहीं किया और आज जब जनता बेरोजगारी, गरीबी और बदहाल व्यवस्था से परेशान है, तो बीजेपी और एनडीए नफरत फैलाने वाली भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं।
एजाज अहमद ने कहा कि बिहार में तेजस्वी यादव के “हर घर नौकरी” के एजेंडे, महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान तथा विकास की राजनीति को लोग पसंद कर रहे हैं और इसलिए जनता का भरोसा महागठबंधन के पक्ष में मज़बूत हो रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की बौखलाहट इस बात का संकेत है कि बिहार में बदलाव की हवा चल चुकी है।
@MUSKAN KUMARI







