मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने त्रिकूट रोपवे हादसे की उच्चस्तरीय जांच कराने की बात कही है. साथ ही इस हादसे में हुई मौत पर गहरी संवेदना प्रकट किया. वहीं, घायलों के जल्द स्वस्थ लाभ की कामना भी की. कहा कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाये जाएंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.
देवघर रोपवे हादसे में अब तक दो लोगों की जान चली गयी है. सोमवार को रेस्क्यू के दौरान हेलीकॉप्टर में घुसने से पहले सेफ्टी बेल्ट खुल जाने से दुमका जिला के ककनी गांव निवासी राकेश मंडल करीब 900 फीट नीचे खाई में जा गिरा. जिससे उसकी मौत हो गयी.