दुल्हन का भाई आया और गले लगकर फूट-फूटकर रो पड़ा, पीछे खड़ा दूल्हा मस्ती से करने लगा डांस; देखें Video

368

Wedding Video: शादी में जब भी दुल्हन की विदाई होने लगती है तो सबसे ज्यादा इमोशनल उसके घरवाले हो जाते हैं. एक तरफ दुल्हन रोते हुई घर से विदाई लेती है तो वहीं दूसरी तरफ उसके घर-परिवार के लोग रोने लगते हैं. दुल्हन ने जहां अपना पूरा बचपन बिताया, उस आंगन को हमेशा के लिए छोड़ना किसी के लिए भी भावुक पल हो जाता है. शादी होने के बाद जैसे ही दुल्हन ससुराल के लिए जाने लगती है तो सबसे ज्यादा इमोशनल भाई होता है, क्योंकि उसने अपना पूरा बचपन उसके साथ बिताया. उसी के साथ लड़ा-झगड़ा और प्यार किया, अब उसकी बहन हमेशा के लिए घर छोड़कर जा रही है. यह मोमेंट किसी भी भाई-बहन के लिए भावुक होता है, लेकिन एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग थोड़े हैरान हैं.

विदाई में रोता हुआ आया भाई तो हुआ कुछ ऐसा

क्या आपने कभी ऐसा देखा है कि दुल्हन विदाई में अपने ससुराल जा रही हो और उसके परिवार के लोग रो रहे हैं, लेकिन दूल्हे अपनी मस्ती में डांस कर रहा है. जी हां, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ ऐसा ही देखने को मिला. इंटरनेट पर वायरल होने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन डांस फ्लोर पर खड़ी होती है और अचानक उसका भाई आता है और उसे गले लगा लेता है. इस दौरान उसका भाई फूट-फूटकर रोने लगता है. दुल्हन भी उसे गले लगा लेती है और चुप कराने की कोशिश कर रही होती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here