UGC-NET योग्य पीएचडी शोधार्थी दिव्या गौतम ने कहा – राजनीति में आकर समाज सेवा के सपने को पूरा करूंगी
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एक नया और दिलचस्प चेहरा राजनीतिक मंच पर उतरा है। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की चचेरी बहन दिव्या गौतम को INDIA गठबंधन की ओर से दीघा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। दिव्या गौतम शिक्षित, जागरूक और सामाजिक कार्यों में सक्रिय रही हैं। उन्होंने यूजीसी-नेट (UGC-NET) क्वालीफाई किया है और फिलहाल पीएचडी शोधार्थी हैं।
CPI(ML) के टिकट पर मैदान में उतरीं दिव्या का कहना है कि वह राजनीति को समाजसेवा का माध्यम मानती हैं। उनके मुताबिक, “सुशांत हमेशा कहते थे कि मेहनत और ईमानदारी से बदलाव लाया जा सकता है। मैं उसी सोच को आगे बढ़ाना चाहती हूं।” उन्होंने कहा कि युवाओं, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के मुद्दे उनके अभियान का केंद्र होंगे।
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, दीघा सीट पर दिव्या गौतम का उतरना महागठबंधन के लिए एक नई रणनीतिक चाल मानी जा रही है। यह सीट पिछले चुनाव में एनडीए के खाते में गई थी, लेकिन इस बार INDIA गठबंधन इसे पुनः जीतने के लिए पूर्ण ताकत से मैदान में है।दिव्या का सामाजिक जुड़ाव और परिवार की लोकप्रियता उन्हें जनता से जोड़ने में मदद कर सकती है। वहीं, विपक्षी दलों ने इसे सिर्फ “भावनात्मक कार्ड” बताकर चुनौती दी है।अब देखना यह होगा कि दिव्या गौतम अपने व्यक्तिगत प्रभाव और सुशांत सिंह राजपूत की लोकप्रिय छवि को किस तरह राजनीतिक समर्थन में बदल पाती हैं। दीघा की इस जंग पर अब सबकी नजरें टिकी हैं







