दिल्ली : LJP सांसद प्रिंस पासवान को मिली अग्रिम जमानत

791

नई दिल्ली : लोक जनशक्ति पार्टी  के सांसद प्रिंस पासवान को कथित दुष्कर्म के मामले में जमानत मिल गई है. गिरफ्तारी से बचने के लिए उन्होंने दिल्ली की एक अदालत का रुख किया था, जहां से उन्हें शनिवार को जमानत मिल गई. प्रिंस राज के खिलाफ तीन महीने पहले कथित पीड़िता ने दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़िता पार्टी की एक सदस्य है.

दरअसल, एक महिला ने प्रिंस राज के खिलाफ यौन प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि प्रिंस राज ने नशीली ड्रिंक पिलाकर बेहोश किया और फिर बेहोशी की हालत में उसके साथ यौन संबंध बनाया. इसके साथ ही उसने शादी का वादा भी किया.

महिला की शिकायत पर कोर्ट ने प्रिंस राज के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया था. जिसके बाद पिछले 9 सितंबर को दिल्ली पुलिस ने प्रिंस राज के खिलाफ FIR दर्ज की थी. वहीं प्रिंस राज ने गिरफ्तारी से बचने के लिये अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here