दिल्ली के आजाद मार्केट में दर्दनाक हादसा — तीन मंजिला इमारत गिरी, 46 वर्षीय व्यक्ति की मौत

एशियन टाइम्स विशेष रिपोर्ट |

आजाद मार्केट, नई दिल्ली

शुक्रवार तड़के लगभग 2 बजे

इमारत गिरने से एक व्यक्ति की मौत

नई दिल्ली के आजाद मार्केट इलाके में शुक्रवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया। पुल मिठाई इलाके की एक तीन मंजिला इमारत अचानक भरभराकर गिर पड़ी, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई।

  • मृतक की उम्र: 46 वर्ष
  • मृतक घटनास्थल पर मलबे में दब गया था
  • मौके पर ही उसकी मौत हो गई
  • इमारत में क्या था?

तीन दुकानों के ऊपर बनी यह इमारत, जहां सूटकेस, बैग और त्रिपाल का कारोबार होता था, अचानक गिर गई।

  • गोदाम और निर्माण सामग्री रखी थी
  • भवन का नीचे का हिस्सा कमजोर था
  • इमारत जर्जर हालत में थी
  • पास में मेट्रो का निर्माण कार्य भी चल रहा था
  • कंपन और भार सहन न कर पाने से नींव कमजोर हो चुकी थी
  • सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग, एनडीआरएफ, डीडीएमए, और फोरेंसिक क्राइम टीम मौके पर पहुंची
  • करीब 1.55 बजे पुलिस को सूचना मिली थी
  • मौके पर जेसीबी मशीन, एम्बुलेंस, और रेस्क्यू टीमें तैनात कर दी गईं
  • मलबे के नीचे दबे ट्रक और दुकानें
  • रेस्क्यू ऑपरेशन से निकाले गए सामानों की तस्वीरें सामने आईं

दिल्ली पुलिस और प्रशासन ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा है कि इमारत का स्ट्रक्चर बेहद कमजोर हो चुका था। इसके बावजूद वहां कारोबार चालू था।

  • जर्जर इमारतों की जानकारी होते हुए भी कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई?
  • क्या मेट्रो निर्माण के कारण कंपन से नींव प्रभावित हुई?

 

Bihar Desk
Author: Bihar Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल