घना स्मॉग छाया, GRAP-III लागू होने के बावजूद हवा जहरीली; स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने जारी की चेतावनी।
दिल्ली:
देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह हवा की गुणवत्ता बेहद खराब स्तर पर पहुँच गई। कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 427 दर्ज किया गया, जिससे हवा “गंभीर” श्रेणी में पहुँच गई। जहरीले स्मॉग की मोटी परत ने सुबह से ही शहर को ढक रखा, जिससे दृश्यता भी काफी कम हो गई।
दिल्ली-एनसीआर में वर्तमान में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का तीसरा चरण लागू है, जिसके तहत निर्माण गतिविधियों, उद्योगों और कुछ श्रेणी के डीज़ल वाहनों पर कड़ी पाबंदियाँ लगाई गई हैं। बावजूद इसके प्रदूषण स्तर में गिरावट नहीं देखी गई है।
दिल्ली के कई प्रमुख मॉनिटरिंग स्टेशनों पर खतरनाक स्तर का AQI रिकॉर्ड किया गया। बवाना में AQI 427 तक पहुँचा, जबकि चाँदनी चौक, आईटीओ, पंजाबी बाग और पाटपड़गंज में भी AQI 360 से ऊपर रहा। स्मॉग ने इंडिया गेट समेत कई प्रमुख इलाकों की दृश्यता धुंधली कर दी।
मौसम विभाग का कहना है कि हल्की हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदूषक हवा में फँसे हुए हैं और फैल नहीं पा रहे, जिससे हालात और खराब हो रहे हैं। डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि इस स्तर का प्रदूषण बच्चों, बुज़ुर्गों और सांस की बीमारी से ग्रसित लोगों के लिए बेहद खतरनाक है।
प्रशासन ने लोगों को अनावश्यक बाहर न निकलने, N-95 मास्क पहनने और घरों में एयर प्यूरीफायर इस्तेमाल करने की सलाह दी है। वहीं, बढ़ते संकट के बीच सरकार पर दीर्घकालिक उपायों को तेज़ी से लागू करने का दबाव बढ़ रहा है।
@MUSKAN KUMARI







