पटना। राजधानी पटना के बिहटा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पीताम्बर नगर के पास विश्वकर्मा पूजा की भीड़ के दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला से सोने की चैन छीन ली और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
पीड़िता की पहचान किशुनपुर गांव निवासी वंदना पांडेय के रूप में हुई है। वंदना पांडेय बाजार में खरीदारी करने आई थीं, तभी अचानक दो युवक उनके पास पहुंचे और झपटा मारकर गले से चैन छीनकर बिहटा की ओर फरार हो गए। महिला ने शोर भी मचाया, लेकिन अपराधी भागने में सफल रहे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वारदात के वक्त बिहटा चौक पर पुलिसकर्मी मौजूद थे, लेकिन उन्होंने बदमाशों को रोकने की कोशिश नहीं की। छिनी गई चैन का वजन लगभग 17 ग्राम बताया जा रहा है, जिसकी अनुमानित कीमत डेढ़ से दो लाख रुपये है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़िता ने बिहटा थाने जाकर पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।
इस घटना को लेकर बिहटा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि दो बाइक सवार अज्ञात अपराधी महिला से चैन छीनकर फरार हो गए हैं। अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है।
Author: BiharlocalDesk
ASAIN TIMES NEWS NETWORK







