दिनदहाड़े कैश वैन से दो करोड़ लूट ले गए बदमाश

347
दिनदहाड़े कैश वैन से दो करोड़ लूट ले गए बदमाश

आए दिन लूट पाट का मामला सामने आ रहा हैं पश्चिम बंगाल के किशनगंज शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. उनके मन से पुलिस-प्रशासन का खौफ भी जा रहा है. अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि एसबीआई के कैश वैन से दो करोड़ रुपए लूटकर फरार हो गए।  घटना किशनगंज सीमावर्ती पश्चिम बंगाल के चाकुलिया थाना क्षेत्र स्थित रामपुर पेट्रोल पंप के पास की है।

हालांकि पुलिस पूरे मामले को संदिग्ध मान रही है।दिनदहाड़े हुई लूट की इस वारदात के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं और घटना की जानकारी ले रहे हैं। दो करोड़ से अधिक की लूट के इस मामले को शुरुआती जांच में पुलिस संदिग्ध मान रही है।

फिलहाल पुलिस कैश वैन के ड्राइवर और अन्य कर्मियों से पूछताछ कर रही है। कैश वैन के ड्राइवर ने किशनगंज टाउन थाने में पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद किशनगंज पुलिस ने वारदात की सूचना बंगाल पुलिस दी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here