दावत-ए-ईफ्तार के माध्यम से दिया जा रहा है भाईचारे का संदेश
पटना : नूर ऐ इस्लाम कमिटी ,मैनपुरा द्वारा शुक्रवार को रमजान -उल-मुबारक के आखरी जुमा के मौके पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या में रोजेदारों ने हिस्सा लिया और इफ्तार किया इफ्तार से पहले मस्जिद के सेक्रेटरी मो. इरशाद आलम और वार्ड २२ की उमीदवार कविता शर्मा के पति दुर्गेश शर्मा और सभी धर्मो के लोगों ने समाज में शान्ति के लिए दुआ किया। यह पवित्र महीना रहमतों और बरकतों से भरपूर है कमिटी के सेक्रेटरी ने कहा की इस तरह के आयोजन से आपसी भाईचारा भी बढ़ता और यह महीना एक प्रशिक्षण का महीना है जो रोजेदारों को बुराइओं से बचने की सीख देता है उन्होंने कहा की रमजान का मुबारक महीना समाज में भाईचारा और समरसता की सीख देता है ,जिसमें अपनाने की बहुत ही जरूरत है। रोजेदारों के लिए उनकी तरफ से रमजान के पाक में रोजाना इफ्तार पार्टी का आयोजन मैनपुरा के जामा मस्जिद में होता है।
इस मौके पर मो.उस्मान मस्जिद सदर,मो.ज़ाहिद हुसैन ,मो.मुस्तफा आज़ाद ,मो .असलम ,धप्पू रॉय , समजसेवी , गुड्डू पंडित,गणेश राय आदि मौजूद थे।