दरोगा और पुलिस भर्ती को लेकर पटना में उग्र प्रदर्शन

पटना। बिहार में दरोगा और पुलिस भर्ती की मांग को लेकर सोमवार को अभ्यर्थियों ने पटना की सड़कों पर जोरदार प्रदर्शन किया। हाथों में तिरंगा लिए अभ्यर्थी पटना कॉलेज से मार्च करते हुए मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने निकले।

जेपी गोलंबर और डाकबंगला चौक पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन अभ्यर्थियों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी और इनकम टैक्स ऑफिस की ओर बढ़ गए। इस दौरान पुलिस और अभ्यर्थियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे छात्र नेता रौशन आनंद को पुलिस ने गाड़ी में बैठाया, जिसके बाद अभ्यर्थियों ने पुलिस वाहन को घेर लिया। दबाव बढ़ता देख पुलिस ने रौशन आनंद को रिहा कर दिया।

दरोगा भर्ती की वैकेंसी जारी करने की मांग

छात्र नेता खुशबू पाठक ने कहा कि, “पिछले कई दिनों से बिहार पुलिस दरोगा भर्ती की वैकेंसी निकालने की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। आने वाले 10 दिनों में आचार संहिता लागू हो जाएगी, ऐसे में सरकार को तुरंत दरोगा भर्ती की वैकेंसी जारी करनी चाहिए।”

उन्होंने आगे कहा कि आने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा में पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित होनी चाहिए। परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों को न तो प्रश्न-पत्र उपलब्ध कराया जाता है और न ही ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी दी जाती है। यहां तक कि आंसर की भी जारी नहीं होती, जो लाखों बेरोजगार युवाओं के साथ अन्याय है।

युवाओं ने लगाई पारदर्शिता की गुहार

छात्र नेता दिलीप कुमार ने कहा कि, “अभ्यर्थियों का यह हक है कि उन्हें पता चले आयोग ने किस प्रश्न का कौन-सा उत्तर सही माना और कितने अंक दिए। लाखों बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सिपाही भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी, निष्पक्ष और ईमानदार तरीके से पूरी की जानी चाहिए।”

BiharlocalDesk
Author: BiharlocalDesk

ASAIN TIMES NEWS NETWORK

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल