दरभंगा: सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र में माई बहिन मान योजना के नाम पर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। वार्ड नंबर-7 की रहने वाली गुड़िया देवी ने थाना में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, राज्यसभा सांसद संजय यादव, पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा और कांग्रेस नेता मशकूर अहमद उस्मानी पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
शिकायतकर्ता गुड़िया देवी ने आरोप लगाया कि पिछले कुछ दिनों से आरजेडी-कांग्रेस कार्यकर्ता महिलाओं को योजना का लाभ दिलाने के नाम पर उनके आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और नकद राशि लेकर फॉर्म भरवा रहे थे। महिलाओं को यह भरोसा दिलाया गया कि उनके खाते में हर महीने 2500 रुपये आएंगे।
गुड़िया देवी के मुताबिक, यह पूरा खेल आरजेडी के कद्दावर नेताओं के इशारे पर चल रहा है। उन्होंने बताया कि जब उनके पति मिथिलेश भगत घर लौटे तो उन्होंने इस ठगी की सच्चाई बताई और कहा कि यह सब सुनियोजित तरीके से भोली-भाली जनता को फंसाने की साजिश है।
पुलिस जांच में जुटी
सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष वसंत कुमार ने बताया कि गुड़िया देवी की शिकायत पर कांड संख्या 253/25 दर्ज की गई है। यह मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4)/3(5) के तहत दर्ज हुआ है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Author: BiharlocalDesk
saumya jha