तेजस्वी यादव का चुनावी दौरा शुरू — बोले, “अगर तेजस्वी सीएम बनेगा तो बिहार के लोग चिंता मुक्त हो जाएंगे

पटना, बिहार।बिहार विधानसभा चुनाव में सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज अपने चुनावी दौरे की औपचारिक शुरुआत कर दी। पटना से रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत में उन्होंने कई अहम बयान दिए और कहा कि अगर जनता उन्हें मुख्यमंत्री बनाती है, तो “बिहार के लोग चिंता मुक्त हो जाएंगे।”

तेजस्वी यादव ने कहा, “हमारी राजनीति झूठ नहीं, भरोसे की राजनीति है। जो वादा किया है, उसे पूरा करेंगे।” उन्होंने महागठबंधन की सरकार बनने पर हर परिवार में एक सरकारी नौकरी देने और जीविका दीदियों के सशक्तिकरण के लिए विशेष योजना लागू करने का वादा दोहराया।

अपने 17 महीने के उपमुख्यमंत्री कार्यकाल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उस दौरान कई जनहित के फैसले लिए गए। “तेजस्वी जो बोलता है, वो करता है।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान पर कि “अब बिहार में जंगलराज नहीं रहेगा,” तेजस्वी यादव ने पलटवार किया। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री कहते हैं जंगलराज नहीं रहेगा, लेकिन बिहार में हत्याएँ और घोटाले लगातार हो रहे हैं। असल जंगलराज तो यही है।”

तेजस्वी ने कहा कि कानून-व्यवस्था और भ्रष्टाचार पर प्रधानमंत्री को भी जवाब देना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि उनकी घोषणाएँ सिर्फ चुनावी नहीं बल्कि नीतिगत विज़न पर आधारित हैं।

आज तेजस्वी यादव का कार्यक्रम बेहद व्यस्त है — वे सिमरी बख्तियारपुर समेत कई विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाएँ करेंगे। राजद कार्यकर्ताओं का मानना है कि यह दौरा महागठबंधन के अभियान में नई ऊर्जा का संचार करेगा।

@MUSKAN KUMARI

NCRLOCALDESK
Author: NCRLOCALDESK

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल