भाजपा नेतृत्व पर CCTVs बंद कराने और बूथ डिस्टर्ब करवाने के निर्देश देने का दावा
पटना :
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के बाद माहौल और गर्म होता जा रहा है। महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने NDA और सरकार के शीर्ष पदों पर बैठे नेताओं पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के बाद NDA का कैंप चिंतित और गमगीन है, जिसके बाद अब हार के भय में कुछ नेता प्रशासनिक अधिकारियों पर दबाव बनाने में लगे हैं।
तेजस्वी यादव ने दावा किया कि गृहमंत्री और सत्तापक्ष से जुड़े लोग अधिकारियों से देर रात मुलाकात कर रहे हैं, होटलों में ठहरते समय CCTVs बंद करवाए जा रहे हैं और फोन के जरिए निर्देश दिए जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि CM आवास से जुड़े कुछ अधिकारी भी बिना मुख्यमंत्री की जानकारी के चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं।
तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन से जुड़े कार्यकर्ताओं को वोटिंग के दिन तक नजरबंद (Detain) करने, विपक्षी समर्थित मजबूत बूथों को डिस्टर्ब करने और वोटिंग पैटर्न को प्रभावित करने जैसे निर्देश दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के ईमानदार अधिकारी संविधान सम्मत अपने कर्तव्यों का पालन करें और किसी भी दबाव में न आएं।
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि कुछ शक्तियां बिहार को राजनीतिक रूप से नियंत्रित करना चाहती हैं, लेकिन बिहार की जनता लोकतंत्र और मताधिकार की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि “वोट चोरी, जनादेश और लोकतंत्र की डकैती बिहार में नहीं चलेगी।”
@MUSKAN KUMARI







