पटना,
राजद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज पत्रकारों से बातचीत में कहा कि महागठबंधन सरकार सत्ता में आई तो बिहार में आर्थिक न्याय के साथ सामाजिक सशक्तिकरण की नई तस्वीर दिखाई देगी। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता बदलाव के मूड में है और वर्तमान सरकार से पूरी तरह ऊब चुकी है।
तेजस्वी ने घोषणा की कि महागठबंधन सरकार बनने पर मकर संक्रांति, 14 जनवरी 2026 को ‘माई-बहिन मान योजना’ के तहत बिहार की सभी पात्र महिलाओं के बैंक खाते में एकमुश्त 12 महीनों की राशि यानी 30 हजार रुपए दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि जीविका दीदियों को माहवार 2000 रुपए भत्ता, जीविका कम्युनिटी मोबिलाइजर्स को सरकारी कर्मचारी का दर्जा और 30 हजार रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा। उनके लिए पाँच लाख रुपए तक का बीमा और लिए गए ऋण पर ब्याज माफी होगी। आगामी दो वर्षों तक ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा।
तेजस्वी ने किसानों के लिए कहा कि धान पर 300 रुपए और गेहूं पर 400 रुपए प्रति क्विंटल अतिरिक्त बोनस दिया जाएगा। किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि पुरानी पेंशन योजना बहाल होगी और सरकारी कर्मचारियों की पोस्टिंग 70 किलोमीटर की सीमा में ही होगी।
इस मौके पर वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी, प्रो मनोज झा, डॉ. सुनील कुमार सिंह, सांसद संजय यादव और राजद प्रवक्ता एजाज अहमद मौजूद रहे।
@MUSKAN KUMARI







