तेजप्रताप का तेजस्वी पर बड़ा हमला — बोले, जननायक नहीं, पिता के बल पर हैं तेजस्वी यादव

पटना

बिहार की राजनीति एक बार फिर सुर्खियों में है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है। पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान तेजप्रताप ने कहा — “तेजस्वी जननायक नहीं हैं, वे पिता लालू यादव के बल पर राजनीति में हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि “जननायक लोहिया जी हैं, कर्पूरी जी हैं, लालू जी हैं — ये सब जनता के सच्चे नेता हैं। तेजस्वी अपने दम पर खड़े होंगे, तो उन्हें जननायक कहने वाला सबसे पहले मैं ही रहूंगा।” तेजप्रताप ने यह भी जोड़ा कि आरजेडी अब ‘लालटेन युग’ में फंसी है, जबकि वे ‘एलईडी युग’ में हैं।

प्रधानमंत्री और लालटेन युग के अंत पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, “हम लालटेन में नहीं, एलईडी लाइट में हैं। गाड़ी में एलईडी भी लगी है और ब्लैकबोर्ड भी है। आरजेडी का दौर खत्म हो गया, अब हम नए युग में हैं।”

आरजेडी में दोबारा वापसी को लेकर पूछे गए सवाल पर तेजप्रताप ने साफ शब्दों में कहा, “हम पद के लोभी नहीं हैं, चाहे आरजेडी ऑफर भी दे दे, हम ठुकरा देंगे।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चुनाव जीतने के बाद वे किसी भी दल से गठबंधन नहीं करेंगे।

वर्तमान में तेजप्रताप यादव अपने विधानसभा क्षेत्र महुआ के लगातार दौरे पर हैं। उन्होंने दावा किया कि जनता उन्हें अपार समर्थन दे रही है और वहां किसी तरह की टक्कर नहीं है। तेजप्रताप ने कहा, “महुआ में मेडिकल कॉलेज बनवाया है, अब इंजीनियरिंग कॉलेज और एक बड़ा स्टेडियम बनवाने की योजना है, जहां भविष्य में भारत-पाकिस्तान का मैच भी खेला जाएगा।”

बयानबाज़ी के इस नए दौर ने न सिर्फ़ आरजेडी के अंदरुनी हालात पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि बिहार की राजनीति में नई हलचल भी पैदा कर दी है।

@MUSKAN KUMARI

NCRLOCALDESK
Author: NCRLOCALDESK

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल