तीन साल बाद पटना पहुंचे शरद यादव,लालू नितीश से करेंगे मुलाकात

तीन साल बाद पटना पहुंचे शरद यादव,लालू नितीश से करेंगे मुलाकात

पूर्व सांसद और राजद नेता शरद यादव तीन साल बाद आज पटना पहुंचे हैं। यहां पटना एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। मिली जानकारी के अनुसार कल राजद की राज्य कार्यसमिति की बैठक में वे शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि आज ही शरद यादव राबड़ी आवास भी आएंगे। यहां वे राजद सुप्रीमो लालू यादव, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और सीएम नीतीश से भी मुलाकात करेंगे।

ऐसी चर्चा है कि शरद यादव आज आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात कर सकते हैं।
शरद यादव के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में आरजेडी कार्यकर्ता गाजे बाजे के साथ पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। इस दौरान आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक भी एयरपोर्ट पर मौजूद थे। बताया जा रहा है कि शरद यादव 10 सर्कुलर रोड राबड़ी आवास पहुंचकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात करेंगे।

एयरपोर्ट पर शरद यादव ने कहा कि वे कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए पटना पहुंचे हैं। शरद यादव ने कहा कि यहां के कार्यकर्ताओं का बहुत आग्रह था कि एक बार यहां आना चाहिए, इसलिए पटना आया हूं। कार्यकर्ताओं के आग्रह और प्रेम ने उन्हे यहां खींच लाया है।

Noida Desk
Author: Noida Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल