जनता दल (यूनाइटेड)-नेता नितीश कुमार के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और राष्ट्रीय जनता दल-शामिल महागठबंधन के लिए पतली रेखा, इन तीन रेंज की सीटें बनी निर्णायक
पटना,
बिहार विधानसभा चुनाव-2025 में शाहाबाद, मगध और सीमांचल की सीटें दोनों प्रमुख गठबंधनों के लिए निर्णायक बनी हुई हैं। इन रेंज-क्षेत्रों में एनडीए के लिए पिछली बार स्थिति चुनौतीपूर्ण रही थी, और इस बार रणनीतिक रूप से यहां नंबर गेम की जंग तेज है।
शाहाबाद में भाजपा-सहयोगी गठबंधन को पिछली बार 22 में से मात्र 2 सीटें मिली थीं, जबकि महागठबंधन ने पुरे दबदबे के साथ 20 जीती थीं। मगध रेंज में भी एनडीए को 26 में से सिर्फ 5 सीटें मिली थीं, जबकि सीमांचल की 20 सीटों में से एनडीए के हिस्से में केवल 12 आई थीं – किशनगंज क्षेत्र में तो एक भी नहीं।
इन मामलों पर राजनीतिक विश्लेषक कह रहे हैं कि यदि एनडीए इन रेंजों में नया दांव बनाकर कुछ सीटें जीत लेता है, तो सत्ता में आने की दिशा आसान होगी। वहीं महागठबंधन इन क्षेत्रों में अपना पुराना गोलेबाजि वापिस लाने की कोशिश में है।
जहाँ से यह संतुलन तय होने वाला है, वहीं से बिहार की आगामी दिशा-निर्देशित होगी।
@MUSKAN KUMARI







