एशियन टाइम्स न्यूज़ रिपोर्ट
स्थान: किदवईपुरी, पटना
पटना के किदवईपुरी इलाके में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। डॉक्टर अभिजीत सिन्हा की पत्नी, 36 वर्षीय सृष्टि शेरया की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सृष्टि की लाश उनके घर में फंदे से लटकी हुई मिली। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह आत्महत्या है या सुनियोजित हत्या।
सास ने दी सूचना, मायकेवालों ने जताई हत्या की आशंका
सृष्टि की मां ने बताया कि उन्हें फोन पर सास ने सूचना दी कि आपकी बेटी ने फांसी लगा ली है। यह सुनते ही सृष्टि के मायकेवाले श्रीकृष्ण नगर, बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित ससुराल पहुंचे।
“2 घंटे तक हमें गुमराह करते रहे” – बहन का आरोप
सृष्टि की बहन ज्योत्सना सिन्हा ने आरोप लगाया कि,
“दो घंटे तक हमें बहलाते रहे कि हम डॉक्टर बुला रहे हैं, कोशिश कर रहे हैं, जबकि सृष्टि को बचाया जा सकता था। इसी दौरान हम पुलिस को भी सूचना नहीं दे पाए। हमें शक है कि दीदी के पति का दूसरी महिलाओं से अफेयर था।”
इलाज के नाम पर उलझाते रहे, मौत के बाद अस्पताल पहुंचाया
परिजनों का कहना है कि पहले सृष्टि को उदयन अस्पताल ले जाया गया, फिर वहां से PMCH भेजा गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और फिर परिजनों को सौंप दिया गया।
पोस्टमार्टम रूम से घर तक मचा हंगामा
सृष्टि के मायकेवालों ने पोस्टमार्टम रूम से घर तक जमकर हंगामा किया। घटना के बाद से ही डॉक्टर अभिजीत सिन्हा, उनकी मां नीलम सिन्हा और उनका भाई फरार हो गए हैं। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
DSP का बयान: मामला संदिग्ध
घटना पर DSP लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि,
“मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत होता है। जांच के बाद ही सही तथ्य सामने आ सकेंगे।”
यह खबर एशियन टाइम्स के लिए विशेष रूप से रिपोर्ट की गई है।
हर अपडेट के लिए जुड़े रहें: www.asiantimes.in
डाउनलोड करें हमारा ऐप और पढ़ें ई-पेपर।

Author: Bihar Desk
मुख्य संपादक (Editor in Chief)