बिहार के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव मंगलवार रात अस्पतालों का जायजा लेने निकल पड़े। इस दौरान उन्होंने तीन अस्पतालों का निरीक्षण किया। लेकिन बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच (PMCH) की व्यवस्था देखकर वे भौंचक रह गए।
PMCH पहुंचे तेजस्वी यादव वहां की अव्यवस्था देखकर भड़क गए. फिर क्या था! उन्होंने तुरंत डॉक्टरों की क्लास लगानी शुरू कर दी. अचानक तेजस्वी को अस्पताल में देख हर कोई हक्का-बक्का रह गया. तेजस्वी यादव ने रात में पीएमसीएच पहुंचकर वहां का दौरा किया. दरअसल, मरीजों ने तेजस्वी यादव के सामने काफी शिकायत रखी थी, जिससे तेजस्वी यादव काफी नाराज हुए और उन्होंने लोगों की शिकायतें भी नोट की. इसके बाद तेजस्वी ने खुद इस पर एक्शन लिया और वे सीधे PMCH पहुंच गए.
Author: Noida Desk
मुख्य संपादक (Editor in Chief)
Post Views: 350







