अमेरिका ने सुरक्षा कारणों से फिलिस्तीन और सीरिया समेत कई देशों के नागरिकों पर लगाया प्रवेश प्रतिबंध
नई दिल्ली – आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी खबर यह है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी ट्रेवल बैन (यात्रा प्रतिबंध) को और अधिक देशों तक बढ़ा दिया है। इस नए आदेश में फिलिस्तीन, सीरिया और अन्य देशों के नागरिक शामिल हैं। अमेरिका का कहना है कि यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा और इमिग्रेशन नीति के तहत उठाया गया है।
ट्रम्प प्रशासन ने सबसे पहले जून 2025 में कुछ देशों के नागरिकों पर अमेरिका आने पर पूरी तरह या आंशिक प्रतिबंध लगाया था। अब इसके दायरे को बढ़ाकर कुल 30 से ज़्यादा देशों तक पहुंचा दिया गया है। नए आदेश के अनुसार, कुछ देशों के नागरिकों को अमेरिका में पूर्ण प्रवेश की अनुमति नहीं होगी, जबकि अन्य पर आंशिक प्रतिबंध लागू होंगे। पूर्ण प्रतिबंध सूची में सीरिया, बुर्किना फासो, माली, नाइजर और साउथ सूडान शामिल हैं। फिलिस्तीनी प्राधिकरण द्वारा जारी पासपोर्ट धारकों के लिए भी अमेरिका में प्रवेश पूरी तरह से बंद रहेगा।
ट्रम्प प्रशासन ने बताया कि यह कदम उन देशों के स्क्रीनिंग और सुरक्षा जांच में कमज़ोरी के कारण उठाया गया है। कुछ देशों में वीज़ा ओवरस्टे और दस्तावेज़ों में अनियमितता भी प्रतिबंध का कारण है।
नए ट्रैवल बैन का पालन 1 जनवरी 2026 से होगा। हालांकि, कुछ मामलों में विशेष वीज़ा धारक, डिप्लोमैट और खिलाड़ी छूट पाएंगे। इस कदम को लेकर कई देशों और मानवाधिकार संगठनों ने चिंता जताई है कि नीति नागरिकों को उनके देश के नाम पर निशाना बना रही है, न कि वास्तविक सुरक्षा खतरों के आधार पर।
@MUSKAN KUMARI





