“टाइगर पर भाजपा की मुहर बाकी, बदलाव तय”— RJD प्रवक्ता एजाज अहमद का पलटवार

जद(यू) के पोस्टर “टाइगर अभी जिंदा है” पर RJD का तंज, कहा— 14 नवंबर के बाद टाइगर का नया नामकरण तय, जनता ने तेजस्वी के नेतृत्व में किया बदलाव का ऐलान

पटना,

जनता दल (यूनाइटेड) द्वारा लगाए गए “टाइगर अभी जिंदा है” पोस्टर पर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि क्या जद(यू) नेताओं ने भाजपा से पहले ही बात कर ली है, क्योंकि भाजपा ने अब तक उस “टाइगर” पर मुहर नहीं लगाई है।

उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि 14 नवम्बर के बाद जद(यू) को अपने टाइगर का नया नामकरण करने के लिए भी तैयार रहना चाहिए, क्योंकि इस बार बिहार की जनता ने मतदान के दौरान तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में स्पष्ट रूप से बदलाव के पक्ष में अपना विश्वास जताया है।

एजाज अहमद ने कहा कि तेजस्वी यादव ने जिन मुद्दों—रोजगार, शिक्षा, महंगाई और भ्रष्टाचार—को उठाया, उन्हें जनता ने सर आंखों पर रखा है। उन्होंने दावा किया कि अब बिहार की जनता ऐसी सरकार नहीं चाहती जो जनता के हितों के खिलाफ काम करती हो।

राजद प्रवक्ता ने विश्वास जताया कि परिणाम जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप होंगे और 14 नवम्बर के बाद बिहार में “बदलाव का नया अध्याय” शुरू होगा।

@MUSKAN KUMARI

 

 

NCRLOCALDESK
Author: NCRLOCALDESK

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल