डांस रियलिटी शो DID लिटिल मास्टर को 9 वर्षीय नोबोजित ने किया अपने नाम
लोकप्रिय डांस रियलिटी शो DID लिटिल मास्टर, जो हाल ही में एक टीवी चैनल पर प्रसारित हुआ था. इस डांस रियलिटी शो को असम के एक किसान परिवार से आने वाले 9 वर्षीय नोबोजित ने अपने नाम कर लिया है.
एक बहुत ही साधारण परिवार से आने वाले नोबोजित ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि डांस के जुनून और प्रतियोगिता जीतने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी. नोबोजित ने कहा, “इस तरह के डांस रियलिटी शो में आना और अपनी डांस प्रतिभा के कारण विजेता बनना मेरा सपना था जो इस शो में सच हो गया है.
अपने परिवार के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं एक सामान्य किसान परिवार से आता हूं जिसमें इस प्रकार की नृत्य प्रतिभा को ज्यादा महत्व नहीं दिया जाता है. फिर भी मेरे अंदर के टैलेंट को पहचानकर मेरे परिवार ने मेरा बहुत साथ दिया है. रिहर्सल और प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए परिवार से अलग भी रहना पड़ता था. जब मुझे मेरे परिवार वालों की याद आती थी तो बाथरूम में जाकर रो लेता था.

Author: AT Delhi Desk@Tanvir Sheikh
Post Views: 24