“जनता ने काम पर वोट दिया, परिवारवाद पर नहीं” — मंत्री जमाखान का बड़ा बयान

RJD के ‘वोट चोरी’ आरोपों पर जमाखान का पलटवार, बोले— नीतीश कुमार के विकास ने दिलाई ऐतिहासिक जीत

बिहार:

बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद राजनीतिक बयानबाज़ी तेज़ हो गई है। मंत्री और नवनिर्वाचित जदयू विधायक जमाखान ने आज बड़ा बयान देते हुए कहा कि यह जीत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काम और उनकी नीतियों पर जनता के भरोसे का नतीजा है।

जमाखान ने कहा, “नीतीश कुमार ने बिहार में कौन सा ऐसा काम है जो नहीं किया? सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था—हर क्षेत्र में बदलाव लाया गया। जनता ने उसी विकास पर मुहर लगाई है।”

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग चुनाव को सट्टे की तरह चला रहे थे, लेकिन उन्हें यह अंदाजा ही नहीं था कि बिहार की जनता क्या चाहती है। आगे कहा, “बिहार की जनता बहुत समझदार है। जनता ने चेहरे पर नहीं, काम पर वोट दिया है और यही नीतीश कुमार की असली ताकत है।”

राष्ट्रीय जनता दल द्वारा लगाए गए ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर जमाखान ने पलटवार करते हुए कहा कि RJD के पास कहने के लिए अब कुछ नया बचा ही नहीं है। उन्होंने कहा, “वे बार-बार यही रट लगाएंगे। हर बार हारने के बाद यही बहाना बनाते हैं। इससे कुछ होने वाला नहीं है।”

जमाखान ने साफ तौर पर कहा कि RJD अब भी परिवारवाद में उलझी हुई है, जबकि नीतीश कुमार ने कभी परिवारवाद की राजनीति नहीं की। उन्होंने कहा, “हमारे नेता ने हमेशा जनता के लिए काम किया है। जनता सब देखती है और सही फैसला लेती है।”

यह बयान राजनीतिक माहौल में नई गर्माहट ला रहा है और आने वाले दिनों में इस पर और प्रतिक्रिया आने की संभावना है।

@MUSKAN KUMARI

 

NCRLOCALDESK
Author: NCRLOCALDESK

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल