शिवहर से बेलागंज तक कई क्षेत्रों में जनसभाएँ, महिलाओं-युवाओं में दिखा जोरदार उत्साह
पटना,
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के अंतिम दिन जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने शिवहर, वारसलीगंज, रफीगंज, जहानाबाद और बेलागंज विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित एनडीए समर्थक जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने मतदाताओं से क्षेत्र के सर्वांगीण विकास, सुशासन और स्थिरता के लिए एनडीए प्रत्याशियों को भारी मतों से विजय दिलाने की अपील की।
इन क्षेत्रों में हुई सभाओं में बड़ी संख्या में महिलाओं और युवा मतदाताओं की उपस्थिति ने चुनावी माहौल को और ऊर्जावान बना दिया। कुशवाहा ने कहा कि समाज का हर वर्ग एनडीए को समर्थन दे रहा है और पूरा बिहार विकसित राज्य के लक्ष्य को हासिल करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा — “एनडीए ने काम किया है, इसलिए जनता विश्वास कर रही है।”
कुशवाहा ने कहा कि बिहार आज स्पष्ट रूप से यह निर्णय ले चुका है कि पिछली अराजकता, अपराध और तानाशाही चरित्र वाली राजनीति को बिहार वापस नहीं लाएगा। उन्होंने महागठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके लिए जनता का हित कभी प्राथमिकता नहीं रहा। सत्ता का दुरुपयोग, लूट-खसोट और तिजोरी भरना ही उनका उद्देश्य रहा है।
कुशवाहा ने विश्वास जताया कि जनता एनडीए के विकास एजेंडे और सुशासन मॉडल को समर्थन देगी और व्यापक बहुमत के साथ एनडीए को फिर से सरकार सौंपेगी।
@MUSKAN KUMARI







