छोटू की प्रेमिका आरती ने की तेजस्वी से बड़ी मांग|

आरती और उसकी प्रेम कहानी

अररिया की आरती और उसकी प्रेम कहानी का अंत अभी नहीं हुआ है। छोटू की निर्मम हत्या के बाद उसके शव के साथ पोस्टमार्टम तक और फिर दाह संस्कार तक लिपटकर रोती आरती की सिसकियां दो महीने बाद भी उसी तरह उमड़ पड़ती हैं। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मिलने पहुंची आरती ने न्याय की गुहार लगाई है। आरती का कहना है, ‘मैं विधवा बनकर जिऊंगी। मैं उन्हें (छोटू) को न्याय दिलाकर रहूंगी। अपने बाबू के लिए हर जगह जाऊंगी। मैंने दुनिया नहीं देखी है लेकिन दुनिया को दिखा दूंगी कि प्यार क्या होता है।’

मैं अपने प्रेमी के न्याय के लिए लड़ती रहूंगी। आरती ने तेजस्वी यादव के सामने कई बात राखी। आरती ने तेजस्वी यादव से कहा कि दुनिया ने मेरे छोटू को मुझसे अलग कर दिया है, लेकिन उन सभी को मैं सजा दिलाऊंगी। आरती ने अपनी नाराज़गी जताते हुए कहा कि मैंने घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन इस पर अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई। आरती की बात सुनते ही तेजस्वी यादव भड़क गए और उन्होंने कहा कि मैं आपको न्याय दिलाने की संभव कोशिश करूंगा। आरती का साफ़ तौर पर यही कहना था कि छोटू के हत्यारों को सज़ा दिलाई जाए
आपको बता दें, पिछले महीने ही आरती और छोटू की प्रेम कहानी का अंत हो गया था, जिसे आज भी आरती ज़िंदा रखने की कोशिश कर रही है। छोटू की मौत के बाद आरती की हालत ऐसी हो गई थी कि वह कुछ बोल पाने में सक्षम नहीं थी। लेकिन, अब जैसे-जैसे आरती की स्थिति ठीक हो रही है वह छोटू के लिए न्याय की लड़ाई लड़ रही हैं।
Bihar Desk
Author: Bihar Desk

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल