छात्र की गला रेतकर हत्या, परिजनों ने किया हंगामा हिलसा-एकंगरसाय मार्ग जा
नालंदा (एशियन टाइम्स ब्यूरो):
नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र में लापता किशोर की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान चकमुन्ना गांव निवासी इंदल प्रसाद के 15 वर्षीय पुत्र उदय कुमार के रूप में हुई। परिजनों ने हत्या के विरोध में आक्रोश जताते हुए हिलसा-एकंगरसाय मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर हंगामा किया और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की।
जानकारी के अनुसार, उदय कुमार मंगलवार सुबह स्कूल में दाखिला कराने गया था लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटा। परिजन उसकी तलाश में जुटे रहे। बुधवार की शाम मई खांवा गांव के पास उसका शव ग्रामीणों ने देखा, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। शव पर गला रेतने के गहरे निशान मिले और उसे पानी में फेंका गया था।
ग्रामीणों का कहना है कि छात्र की बेरहमी से हत्या की गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित परिजन हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे।
मृतक के पिता इंदल प्रसाद ने बताया कि उनका बेटा दसवीं कक्षा में नामांकन कराने स्कूल गया था। परिजनों का आरोप है कि पुलिस यदि समय रहते कार्रवाई करती तो शायद ऐसी घटना नहीं होती।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तारी की

Author: Bihar Desk
मुख्य संपादक (Editor in Chief)