नगर (सारण)। छपरा-मशरक मुख्य पथ पर बुधवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने दो युवकों की जान ले ली। हादसा इतना भीषण था कि दोनों की मौत मौके पर ही हो गई। जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक ट्रक के नीचे फंस गई और करीब 50 मीटर तक घिसटती चली गई। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों युवकों की सांसें थम चुकी थीं।
मृतकों की पहचान
- रजनीकांत महतो (25 वर्ष), पिता: रामविलास महतो
- संदीप कुमार (23 वर्ष), पिता: अशोक सिंह
दोनों मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मुस्सेपुर गांव के निवासी थे।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना पाते ही मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
गांव में मातम और आक्रोश
इस दर्दनाक हादसे ने पूरे मुस्सेपुर और आसपास के गांवों में मातम छा गया। मृतकों के परिजन और गांववाले शोक में डूब गए। हर आंख नम थी और लोग यही दुआ कर रहे थे कि ऐसा मंजर किसी दुश्मन को भी न दिखे।

Author: Bihar Desk
मुख्य संपादक (Editor in Chief)