चुनावी घमासान में मनोज तिवारी का बड़ा बयान, तेज प्रताप पर सहानुभूति तो राहुल पर तीखा वार

पटना :

बिहार में चुनावी सियासत अपने चरम पर है और बयानबाजी हर दिन एक नया मोड़ ले रही है। इसी कड़ी में बीजेपी सांसद एवं भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कई बड़े बयान देकर माहौल को और गर्म कर दिया। तेज प्रताप यादव पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि “तेज प्रताप यादव के साथ निश्च‍ित तौर पर सहानुभूति है। घर के अंदर उनके साथ जैसा व्यवहार हुआ है वह किसी से छिपा नहीं है। उनकी मां का प्यार हमेशा उनके चेहरे पर झलकता है।” जब उनसे पूछा गया कि क्या बीजेपी तेज प्रताप को मौका दे सकती है, तो मनोज तिवारी ने कहा कि “हम लोग आशावादी हैं। हमारा दरवाजा उन सभी लोगों के लिए खुला है जो सबका साथ, सबका विकास के रास्ते पर चलना चाहते हैं और माथे पर तिलक लगाकर आते हैं।”

राहुल गांधी के “वोट चोरी” आरोप पर उन्होंने विवादास्पद टिप्पणी कर दी। उन्होंने कहा कि “कुछ दिनों बाद अगर राहुल गांधी किसी गली की दीवार पर अपना सिर पटकते दिख जाएं, तो यह कोई बड़ी बात नहीं होगी।” उन्होंने कहा कि अगर वोट चोरी होती तो झारखंड में क्यों नहीं हुई? “कांग्रेस के पास अब बोलने को कोई मुद्दा नहीं बचा है, सिर्फ भ्रम फैलाने का काम हो रहा है।”

खेसारी लाल यादव से मुलाकात पर भी उन्होंने सफाई दी और कहा कि “एयरपोर्ट पर मुलाकात सामान्य थी, प्रणाम और गले लगाने को किसी और रूप में न देखा जाए।”

मनोज तिवारी ने वंदे मातरम पर भी कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और कहा कि “ये लोग भावना नहीं समझ पाते, बस नारेबाजी तक सीमित रहते हैं।”

@MUSKAN KUMARI

NCRLOCALDESK
Author: NCRLOCALDESK

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल