Asian Times/ Desk : अमरपुष्प एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने शिक्षा प्रथम सेंटर का शुभारम्भ किया | शिक्षा प्रथम सेंटर का उद्घाटन डॉ. अमित सहगल ने किया और विशिष्ट अतिथि श्री विवेक रमन उपस्थित रहे |
शिक्षा प्रथम सेंटर में ७० बच्चे नि:शुल्क पढ़ रहे हैं तथा उनको जरूरत के सामान जैसे स्कूल बैग, बुक , कॉपी इत्यादि भी निशुल्क मिलता है और स्मार्ट क्लास के द्वारा उनको पढ़ाया जाता है | पढाई के साथ साथ उनको खेल, योगा का प्रशिक्षण भी मिलता है |
शिक्षा प्रथम सेंटर को एन. ई. सी. कारपोरेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का सहयोग प्रदान किया गया है | कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद बच्चों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वछता, नृत्य इत्यादि पर प्रस्तुति प्रदर्शित किया जिससे सभी अतिथियो ने मंत्र मुग्ध होकर देखा |
कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी बच्चों को अमरपुष्प एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने दीपावली की उपलक्ष्य में भेंट और शुभकामनाएं दिया| इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डायरेक्टर गीतांजलि कुशवाहा , आशीष कुशवाहा , शिक्षक वनिता, कंचन , बिपिन, पूजा तथा सहयोगी ख़ुशी, आकाश सिंह , साद हाश्मी, लीला, मुदिता, आशीष ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई |