दरसल ये मामला भोजपुर से आ रहा हैं,घटना नगर थाना क्षेत्र के अबरपुल इलाके की है। जहां बेखौफ बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर इलाके में सनसनी फैला दी। यहां पूर्व के विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है।
फायरिंग की इस घटना में दो लोगों को गोली लगी है, जिन्हें गंभीर हालत में आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की इस घटना से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है।
बता दें कि बिहार में बेखौफ अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर पहुंच गया है। बदमाश आए दिन वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं, बावजूद इसके पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में विफल साबित हो रही है।