गोरखपुर। यूपी के गोरखपुर जिले में उस समय सनसनी फैल गई जब गश्त कर रही पुलिस टीम पर चाकू से हमला कर दिया गया। यह घटना खोराबार थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, गश्त के दौरान सब इंस्पेक्टर अनूप कुमार सरोज और कांस्टेबल राजेश कुमार पर आरोपी दुर्गेश पासवान ने अचानक चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में दोनों पुलिसकर्मी घायल हो गए।
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से हमलावर को काबू में कर लिया गया। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
घायल दरोगा और सिपाही को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारियों ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
 
				Author: Noida Desk
मुख्य संपादक (Editor in Chief)
				 Post Views: 261
			
				 
								 
								

 
															




